December 26, 2024

महापौर के वेतन से जरूरतमंद बच्चियों की फीस भरूंगा- भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल

DSC_8211

बरसते पानी में भीगकर किया जनसंपर्क, समर्थकों ने छाता लाकर दिखाया प्रेम

रतलाम,07जुलाई (इ खबर टुडे)।मानसून के दौर में अब बारिश के बीच भी भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल संबंधित क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी के साथ भीगते हुए हर दिन जनसंपर्क और जनसंवाद कर रहे है।

गुरूवार सुबह श्री पटेल ने जब वार्ड 43 की प्रत्याशी श्रीमती प्रीति कसेरा और वार्ड 44 की प्रत्याशी ललिता पंवार के साथ बारिश में भीगते हुए जनसंपर्क किया। जनसंवाद में उनसे जब वेतन-भत्ते का सवाल किया गया, तो श्री पटेल ने बताया कि पार्षद के रूप में मिले वेतन को उन्होंने जनहित में खर्च किया और महापौर का वेतन भी ऐसे ही खर्च करेंगे। वे बच्चियां जो मेधावी होकर आर्थिक रूप से कमजोर है, वे वेतन की राशि से उनकी फीस भरेंगे। इस राशि का इससे अच्छा उपयोग नहीं हो सकता।

महापौर प्रत्याशी के उत्तर सुनकर आमजन ने उनका दिली स्वागत किया। श्री पटेल और पार्षद प्रत्याशी को लोगों ने जब बारिश में भीगते हुए जनसंपर्क करते देखा, तो कुछ लोग उनके लिए छाता ले आए, लेकिन छाते के होने और न होने का कोई मतलब नहीं रहा। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी क्षेत्र के रहवासियों का आशीर्वाद लेने के जुनुन में इस कदर भीग रहे थे कि उन्हे पानी में गिले होने का कोई एहसास ही नहीं था।

जनसंपर्क के लिए जिस क्षेत्र में भी वह जा रहे है, वहां लोग उनके स्वागत- सत्कार के लिए खड़े दिख रहे है। कुछ देर प्रत्याशीगण को पानी से बचाने के लिए साथ चल रहे लोगों ने छाता लगायां, लेकिन जब उसका कोई मतलब निकलता नहीं दिखा, तो उन्होने उसे बंद कर दिया।

इन क्षेत्रों में हुआ जनसंपर्क – वार्ड 43 में गणेश मंदिर रामगढ, पुरोहित भवन, हनुमान रूंडी, राम मोहल्ला, प्रेमजी उपाध्याय के घर से सुनार बावड़ी रोड, चांदनीचौक, कसारा बाजार, मोतीपुज्य जी मंदिर, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, बोहरा बाखल, वार्ड 44 में त्रिपोलिया गेट से चांदनी चौक की ओर डॉक्टर रचित अग्रवाल के क्लीनिक, बोरा बाखल, आजाद चौक, लक्कड़पीठा होते हुए सिलावटो का वास चौराहे पर समापन हुआ। जनसंपर्क में प्रहलाद राठौड़, दिनेश राठौड़, प्रवीण सोनी, विवेक शर्मा, धर्मेंद्र देवड़ा, आशीष डागा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds