माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा, उमेश पाल हत्याकांड पर गुस्साए CM योगी, दी चेतावनी
लखनऊ,25फरवरी(इ खबर टुडे)। प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज करारा जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना। मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। हम ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। योगी ने कहा कि सपा पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है।
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी और दो बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के धूमनगंज थाने में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस ने अतीक के भाई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी पर भी दिया जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव द्वारा भाजपा की पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाने पर कहा कि पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी का सबसे बड़ा प्रमाण जनता का आदेश है। जनता ने भाजपा के पक्ष में लगातार लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और 2022 में जनादेश दिया है। यह पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी का सबसे बड़ा प्रमाण है।
रामचरितमानस विवाद पर दिया जवाब
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में रामचरितमानस विवाद पर भी जवाब दिया और कहा कि इस ग्रंथ ने सदियों से हिंदू समाज को एकजुट रखा है। आज उसका अपमान हो रहा है। अगर यही बातें किसी अन्य धर्मग्रंथ के बारे में कही गई होतीं तो न जाने क्या हो जाता। उन्होंने कहा कि ताड़ना का क्या होता है… अवधी में कई बार कहा जाता है कि इतने देर से केहका ताड़ता हो… क्या ताड़ने का अर्थ मारने से है…। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को गर्व होना चाहिए कि रामचरितमानस यूपी की धरती पर रचा गया है लेकिन हिंदुओं का अपमान किया जा रहा है।
अतीक के दोनों बेटे हिरासत में
प्रयागराज के धूमनगंज थाने में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की ओर से इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने एक राय होकर हत्या, हत्या का प्रयास के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब 14 संदिग्ध हिरासत में लिया गया है और कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद से जुड़े 4 अन्य युवकों को भी हिरासत में रखा गया है। इन सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
उमेश पाल के कोर्ट से लेकर उसके घर तक के पूरे रास्ते के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि कोर्ट में गवाही के बाद उमेश पटेल जैसे ही अपने घर पहुंचे, हमलावरों ने उमेश पटेल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। हमलावर उमेश पाल की कार का लगातार पीछा करते आ रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर बैग में बम लेकर भी आए थे। सीसीटीवी फुटेज में एक हमलावर बम निकालकर मारते भी दिखाई दे रहा है। प्रयागराज के ज्वाइंट CP की अगुवाई में 10 टीमें उमेश पाल हत्याकांड की जांच के लिए गठित की गई है।