रतलाम / ताकत के बल पर मुझे प्लाट से बेदखल कर दिया, तीन साल से ज्यादा समय हो गया पुत्री का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला, कलेक्टर ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना

रतलाम,01 अप्रैल (इ खबर टुडे)। मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर राजेश बाथम और एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनकर मौके पर निराकरण किया।
आशबाई पति बसंतसिंह बाफिला निवासी वीर सावरकर मार्ग रतलाम ने बताया कि मेरे स्वामित्व का एक प्लाट धानासुता रोड पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, इस पर आसिफ बेलिम पिता अब्दुल कलाम बेलिम निवासी प्रताप नगर रतलाम ने अपनी ताकत के बल पर जबरन कब्जा करके हमें बेदखल कर दिया है।
प्रार्थिया इस प्लाट पर मकान बनाना चाहती है किन्तु आसिफ बेलिम आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर प्लाट हडपने की नियत रखता है और मकान बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। प्रकरण में कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम (शहर) को समय सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।
हरजी पारगी तीखीरुण्डी (रामपुरिया) ने बताया कि मुझ प्रार्थी की पुत्री माया पारगी को 7 जनवरी 2022 को कुत्ते ने काट लिया था, इसका इलाज जिला चिकित्सालय में हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु जिला चिकित्सालय में हो गई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, किन्तु आज दिनांक तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर को दूरभाष पर निर्देशित कर तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। सिविल सर्जन द्वारा तत्समय ही आवेदक को जिला चिकित्सालय बुलवाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
आवेदक श्रीमती फ्रीडा पति जयप्रकाश ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि मेरे पति जयप्रकाश के पैर के उपचार कर्नाटक के अस्पताल में चल रहा है, गैंगरीन होने के कारण उनका उपचार करवाने में असमर्थ हूं। कलेक्टर ने संज्ञान में लेकर अपर कलेक्टर सहसचिव रेडक्रास सोसायटी डा. शालिनी श्रीवास्तव को यथायोग्य सहायता राशि स्वीकृत करने हेतु कहा। अपर कलेक्टर द्वारा आवेदक को तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। आवेदनकर्ता ने धन्यवाद अर्पित किया।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी सुधीर मईडा ने बताया कि मैं एम.एससी बाटनी (द्वितीय वर्ष) में अध्ययनरत हूं, छात्रवृत्ति पोर्टल पर समस्या के कारण छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ते की राशि का भुगतान 11980 रुपए नहीं हो सका है। कलेक्टर ने लीड प्रिंसिपल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को विद्यार्थी का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया है।
ममता पिता गोपाल ग्राम सरवन ने बताया कि कृषि उपज विक्रय करने के डेढ माह बाद जबरन झूठी शिकायत कर अवैध रुप से रुपयों की मांग प्रतिप्रार्थी जीवणा पिता कस्तुरा खराडी निवासी ग्राम गराड थाना सरवन तथा द्वारा की जा रही है। अतः समस्या का निराकरण करें। कलेक्टर निराकरण हेतु एसडीएम सैलाना को निर्देशित गोपाल पिता मोहनलालत किया है।
गुड्डीबाई पति जगदीश निवासी ग्राम बोरदा तहसील जावरा ने बताया कि मुझ प्रार्थी के घर व प्लाट के सामने ग्राम पंचायत शासकीय भवन बना रही है, जिसके कारण आवागमन का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इसलिए रास्ता देने की कृपा करें। रत्नराज परिसर कालोनी दादावाडी जावरा क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कुत्तों का आतंक हो गया है। अतः समस्या का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ग्राम पंचायत लूनी के सरपंच ने सचिव सुरेशचंद्र सोलंकी के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास का सर्वे नहीं करने, पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं दिलाने और सरपंच की बात नहीं सुनने के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को शिकायत प्रस्तुत की है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत आलोट को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
दीनदयाल नगर रतलाम निवासी रामकुमार जोशी ने बताया कि कालोनाइजर गोपाल प्रसाद देवराम शर्मा द्वारा काटी गई कालोनी में विकास कार्य नहीं किया गया है। उक्त कालोनी आज भी वीरान पडी हुई है। अतः कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम रतलाम को शिकायत का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।
धन्नालाल पिता उमराजी सरपंच ग्राम कमलाखेडी तहसील आलोट ने बताया कि गांव के हैण्डपम्प के नष्ट हो जाने के कारण पीने के पानी की समस्या हो रही है। अतः हैण्डपम्प सुधरवाया जाए। कलेक्टर ने शिकायत शाखा प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।