December 25, 2024

मैं भी खाऊं, तू भी खा…. प्रोफेसर हाशमी के व्यंग्य संग्रह

azar hasmi

रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। मैं भी खाऊं, तू भी खा…. इस दौर में सबसे सार्थक और सहजता से जीने के लिए कला है। व्यंग्य हमेशा से ऐसी विधा रही है जिसने समाज को उसका चेहरा दिखाया भी और गुदगुदाया भी है। मैं भी खाऊं, तू भी खा…उस व्यंग्य संग्रह का शीर्षक भी है जिसपर शोधार्थियों ने पीएचडी करके इसे नया कीर्तिमान प्रदान किया।

यह विचार शहर और प्रदेश की ख्यात शख्सियत, साहित्यकार, व्यंगकार प्रोफेशर अजहर हाशमी के व्यंग्य संग्रह मैं भी खाऊं, तू भी खा.. के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने व्यक्त किए


लेखिकाओं की प्रसिद्ध संस्था उद्गार और महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार के तत्वावधान में विमोचन समारोह प्रोफेसर हाशमी के निवास इंद्रा नगर में सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रेस क्लब सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी और वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार तुषार कोठारी ने की।

रतलाम को मिला गौरव

अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में प्रोफेसर हाशमी ने कहा कि सन 1990 के दशक में उनके लिखे व्यंग शहर के समाचार पत्रों में नियमित रूप से प्रकाशित होते रहे हैं। पाठकों द्वारा ये व्यंग्य इतने सराहे गए कि कई लोगों को ये आजतक याद हैं। इन्हीं व्यंग्य पर रतलाम को गौरव भी प्राप्त हुआ और बाहर से आए विद्यार्थियों ने इनपर पीएचडी करके र्कीतिमान बनाया। पाठकों के आग्रह पर उन व्यंग्य को पुस्तक के रूप में संदर्भ प्रकाशन भोपाल द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसकी भूमिका प्रख्यात साहित्यकार डॉ. प्रेम भारती ने लिखी है। इसके पूर्व विमोचन समारोह में सम्मिलित हुए प्रोफेसर हाशमी का विद्यार्थियों ने पुष्प माला और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। समारोह में उद्गार संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर अनिला कंवर , सचिव प्रवीणा दवेसर, सह सचिव नंदिनी सक्सेना, विद्यार्थी परिवार के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी, पत्रकार हेमंत भट्ट, नीरज शुक्ला, कमलेश पांडे, भरत गुप्ता, कमलसिंह जाधव माधव सक्सेना, अदिति मिश्रा, स्वदेश शर्मा, आदि मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds