November 1, 2024

‘महिला हूं, माल नहीं…’, उद्धव के सांसद के बयान पर भड़कीं शाइना एनसी,शिकायत दर्ज कराने पहुंची

मुंबई,01नवंबर(इ खबर टुडे)। शिवसेना (यूबीटी ) के प्रत्याशी अरविन्द सावंत द्वारा महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी पर की गई अभद्र टिपण्णी का मामला टूल पकड़ता जा रहा है। शिवसेना महायुति की उम्मीदवार शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी से सांसद अरविंद सावंत की टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। दरअसल शिवसेना (यूबीटी) से सांसद अरविंद सावंत ने शाइना पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘उनकी हालत देखिए. वह पूरी जिंदगी बीजेपी में रहीं अब वह दूसरी पार्टी में चली गईं। इंपोर्टेड माल यहां काम नहीं करता। यहां सिर्फ ओरिजनल माल ही काम करता है। ‘ सावंत की इस टिप्पणी पर शाइना एनसी भड़क गईं और उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा। ‘महिला हूं, माल नहीं.’ इतना ही नहीं सावंत की इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ वह शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं।

शाइना ने यह भी कहा कि उनको किसी पार्टी से ‘सर्टिफिकेट’ नहीं चाहिए। शुक्रवार को उन्होंने सावंत पर यह कहकर हमला बोला ‘ये वही अरविंद सावंत हैं, जिनके लिए हमने साल 2014 और 2019 में कैंपेन किया था। ‘

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शाइना ने कहा, ‘उनकी मानसिकता देखिए जब वह एक महिला को माल (आइटम) कहते हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि यही वोटर उनको चुनाव में ‘बेहाल’ कर देंगे। ‘ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा प्रवक्ता शाइना एन सी ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और मंगलवार को मुंबई में मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन दाखिल किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने मुंबादेवी सीट से नॉमिनेशन पेपर्स फाइल किए हैं। मैंने बीजेपी से इस्तीफा देकर शिवसेना जॉइन कर ली है। ‘

महायुति गठबंधन में विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार जीत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की अगुआई वाले झड़े की होगी। मुंबादेवी मुंबई शहर जिले की 10 विधानसभाओं में से एक है। हाल के चुनावों में मुंबई साउथ लोकसभा सीट शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत ने जीती थी। उन्होंने शिवसेना की यामिनी जाधव को हराया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds