mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,15मार्च(इ खबर टुडे)। जिले के रानीगांव में एक महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात शुक्रवार रात को हुई। हत्या का कारण पति द्वारा चरित्र पर संदेह करना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

35 वर्षीय मृतका की शादी मंदसौर जिले के खोड़ाना गांव निवासी बंशीलाल ऐरवाल से हुई थी। जानकारी के अनुसार, पिछले 5-6 महीनों से वह अपने मायके में रह रही थी।

शुक्रवार रात पति शराब के नशे में उसके मायके पहुंचा और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों को जब वारदात की जानकारी मिली तो तुरंत मावता चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा।

दो बेटियों की मां थी, पुलिस कर रही जांच मृतका दो बेटियों की मां थी। पुलिस के अनुसार, पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिस कारण वह लगातार विवाद करता था। मावता चौकी प्रभारी अल्केश सिंगाड़ ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Back to top button