January 23, 2025

मानवता हुई तार तार,नवजात शिशु को गांव के बाहर लावारिस फेंका,मौत,प्रकरण दर्ज

died newborn baby

रतलाम,29 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के ताल थाना क्षेत्र में मानवता को तार तार करने वाली घटना सामने आई है,जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात शिशु को गांव के बाहर मरने के लिए फेंक दिया.जिससे शिशु की मौत हो गई। ताल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,ताल थाने से करीब 5 किमी दूर ग्राम करवाखेडी के खेजडिया रोड स्थित मगरे पर कोई अज्ञात व्यक्ति एक नवजात मानव शिशु को फेंक गया। मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे गाव के लोगों ने यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखा। गांव के चौकीदार बलवन्त सिंह पिता कालूसिंह राजपूत 40 ने इस बात की सूचना फौरन ताल पुलिस थाने पर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला। ताल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त नवजात शिशु मृत अवस्था में पैदा हुआ होगा,लेकिन अवैध रुप से उत्पन्न होने के कारण उसे इस तरह लावारिस फेक दिया गया होगा।

You may have missed