November 25, 2024

झाड़ियों में मिली इंसानी खोपड़ी; फैली सनसनी, फोरेंसिक जाँच से खुलेगा रहस्य

रतलाम,20फरवरी (इ खबर टुडे)। शहर के समीप डोसीगांव में बनी पीएम आवास की मल्टी के पीछे झाड़ियों में इंसानी खोपड़ी बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बरामद खोपड़ी किसी वयस्क व्यक्ति की है। खोपड़ी को फोरेंसिक जाँच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। पुलिस वे मार्ग कायम कर जाँच प्रारम्भ कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को डोसीगांव में बनी पीएम आवास की मल्टी के इलाके की सफाई चल रही थी, तो कुछ लोगों को वहां मानव खोपड़ी नज़र आई । इसकी सूचना तत्काल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मानव खोपड़ी को बरामद कर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि बरामद खोपड़ी किसी वयस्क व्यक्ति की है। मौके से केवल खोपड़ी मिली है शेष कंकाल नहीं मिला है। फोरेंसिक जाँच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि खोपड़ी किसी पुरुष की है या महिला की और मृतक की आयु क्या है। ऐसे तथ्य सामने आने के बाद पुलिस जाँच को आगे बढ़ा पायेगी।

You may have missed