mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

यूरिया वितरण में गडबडी को लेकर आलोट में हडकम्प,विधायक ने गोदाम का शटर खोलकर किसानों में बंटवाया खाद,कलेक्टर ने आलोट एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाया(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के आलोट में यूरिया वितरण के लेकर काफी गडबडियां चल रही थी और किसानों को काफी परेशानियां झेलना पड रही थी। आलोट विधायक मनोज चावला ने आज दोपहर खुद ही यूरिया गोदाम का शटर उठाकर किसानों को यूरिया का वितरण करवाया। यूरिया वितरण में हो रही गडबडियों के लिए एसडीएम मनीषा वास्कले को जिम्मेदार मानते हुए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने उन्हे तत्काल वहां से हटा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोट में यूरिया वितरण को लेकर कई गडबडियां चल रही थी। किसानों को दो दो दिन तक लाइन में लगने के बाद भी यूरिया नहीं मिल पा रहा था। यूरिया गोदाम पर लगा डिजीटल सिस्टम फेल होने के कारण किसानों को यूरिया का वितरण नहीं किया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलने पर विधायक मनोज चावला खुद यूरिया गोदाम पर जा पंहुचे और उन्होने गोदाम का शटर उठाकर वहां मौजूद किसानों को यूरिया लेने के लिए कहा।

विधायक चावला के कहने पर किसानों ने गोदाम से यूरिया की बोरिया तो निकाली लेकिन विधायक के कहने पर सारी यूरिया बाहर रख दी गई। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पंहुच कर मैन्यूअल तरीके से यूरिया का वितरण कराया। विधायक चावला ने अधिकारियो को जमकर खरी खरी सुनाई।

इधर जिला मुख्यालय पर शाम को कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आलोट एडीएम मनीषा वास्कले को आलोट से हटाते हुए रतलाम कलेक्टर कार्यालय स्थानान्तरति कर दिया। हाल ही में स्थानान्तरित होकर आए डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड को आलोट का एसडीएम बनाया गया है। बताया जाता है कि आलोट एसडीएम को हटाने का आदेश आलोट में हुई घटना के मद्देनजर किया गया है,हालांकि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकृत रुप से इसकी पुष्टि नहीं की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में इस बात का कोई जिक्र नहीं है।

मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि जिले में यूरिया की कहीं कोई किल्लत नहीं है। सर्वर फेल होने की वजह से कुछ स्थानों पर डिजीटल सिस्टम से यूरिया का वितरण नहीं किया जा सका। जहां भी सर्वर की समस्या आई वहां मैन्यूअली यूरिया का वितरण कराया गया है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि यूरिया गोदाम का शटर खोल कर यूरिया निकाली जाना बेहद आपत्तिजनक है और इसकी जांच की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराइ जाएगी।

Related Articles

Back to top button