शहर-राज्य

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें बारिश को लेकर पूर्वानुमान

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज मौसम में पूरी तरह परिवर्तन दिखेगा। दो दिन पहले राजधानी दिल्ली में बारिश से ठंडक भी बढ़ी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है । वहीँ देश की राजधानी में शनिवात दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। बूंदाबांदी से राजधानी में प्रदूषण और गर्मी से राहत मिली।

पिछले 24 घंटे दिल्ली में कैसा रहा मौसम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली में बारिश से आमजन को फायदा मिला है राजधानी में शनिवार शाम को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसतन तापमान से कहीं ना कहीं जायदा रहा है।

वहीं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । राजधानी में नमी की बात करें तो अधिकतम स्तर 94 फीसद और न्यूनतम स्तर 52 फीसद रहा है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बता दे की राजधानी में आज रविवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताये जा रहे है।

दिल्ली अब कब होगी बारिश ?
उत्तरी भारत के साथ दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखा गया । वहीँ दिल्ली में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में दिली के कई छेत्रों में अच्छी बारिश हुई है. जिससे अलग अलग तापमान दर्ज किया गया है।

सफदरजंग में 1.8 मिमी, पालम में 1.0 मिमी और पीतमपुरा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि लोधी रोड में 2.4 मिमी, रिज इलाके में 3.6 मिमी, पूसा में 1.5 मिमी और राजघाट में 2.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। बारिश के अनुमान अभी नहीं है

Related Articles

Back to top button