Ratlam Unlocked ? ये कैसा रतलाम अनलॉक… शहर में कई इलाकों से बैरिकेड्स ही नहीं हटाए, राहगीर होते रहे परेशान
रतलाम ,01 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम में करीब 50 दिनों के कोरोना कर्फ्यू के बाद सरकार एवं जिला प्रशासन ने थोड़ी छूट दी है। इसके चलते अधिकांश स्थानों से पुलिस ने बैरिकेड्स भी हटा लिए हैं ताकि राहगीरों को आने-जाने में परेशानी न हो। लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां से बैरिकेड्स हटाना पुलिस भूल गई है।
शहर-सराय ,गायत्री टाकीज ,बाजना बस स्टेण्ड समेत कई क्षेत्र इनमें से एक है। इस कारण मंगलवार को जब राहगीर यहां से गुजरने लगे, तो वे परेशान हो गए। उन्हें लंबे रास्ते से घूमकर आना-जाना पड़ा। मंगलवार सुबह से ही यह स्थिति निर्मित हो रही है।कई क्षेत्रों में निगम द्वारा अधूरे निर्माण कार्य भी बड़ी समस्या बनी हुई है।
मंगलवार सुबह लोग जैसे ही शहर के रास्तों से गुजरने लगे, पर बैरिकेड्स के कारण आ-जा नहीं पाए। वही दो बत्ती चौराहे पर चल फोरलेन निमार्ण कार्य के कारण भी राहगीरों को घूमकर जाने समेत जाम की समस्या का सामना करना पड रहा है। जिसके कारण राहगीर चाहते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रही है।