October 11, 2024

Fire hospital : अस्पताल के डायरेक्टर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, मैनेजर गिरफ्तार

जबलपुर,02अगस्त(इ खबर टुडे)। जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड मामले में हॉस्पिटल के मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अस्पताल के डायरेक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी के खिलाफ FIR की गई है। सोमवार को अस्पताल में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।

जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अस्पताल के चारों पार्टनर डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी और मैनेजर राम सोनी के खिलाफ विजय नगर थाने में आईपीएसी की धारा 304 और 308 में केस दर्ज किया गया है। मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे में झुलसने वाले लोगों के बयानों पर केस दर्ज किया गया है। बता दें 8 मृतकों के शव के रात में ही पोस्टमार्ट कराने का प्रशासन ने निर्णय लिया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

वहीं, जबलपुर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने कहा कि हमने आज से ही घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इंस्पेक्शन के बाद भी फायर सेफ्टी के नार्मस क्यों पूरे नहीं किए गए समेत सभी पहलुओं के तथ्यों को देखा जाएगा। इसमें किसी भी दोषी अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा।

बता दें, न्यू लाइफ मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल जबलपुर में सोमवार को आग की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के पास ना तो फायर एनओसी थी और ना ही इमरजेंसी गेट था। फायर की प्रोविजनल एनओसी दी गई थी, जिसकी समयसीमा भी मार्च 2022 में समाप्त हो गई। इसके बावजूद अस्पताल संचालित हो रहा था। ऐसे में जबलपुर नगर निगम और सीएमएचओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।सरकार ने हाईलेवल जांच के निर्देश दिए हैं। जो संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी कर रही है।

You may have missed