November 24, 2024

धार के सरदारपुर में भीषण सड़क हादसा : पार्षद सहित तीन युवाओं की मौत

धार,18अप्रैल(इ खबर टुडे)। धार जिले के इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन पर अल सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। भोपावर चौकड़ी पर स्पीड ब्रेकर पर ट्राले में पीछे से कार जा घुसी राजगढ़-सरदारपुर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में सरदारपुर के दो तथा राजगढ़ के एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। मृतकों में एक सरदारपुर नगर परिषद का नवनिर्वाचित पार्षद भी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सरदारपुर की भोपावर चौकड़ी पर सुबह करीबन तीन बजे कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेड़ा एवं टीआई प्रदीप खन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शवों को निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में सरदारपुर निवासी वार्ड क्रमांक सात के पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग उम्र 27 वर्ष तथा अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष, राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकरलाल राठौड़ उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया है।

सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। फोरलेन चौकड़ी पर धार की ओर से आ रहे कार ट्राले में पीछे से कार जा घुसी थी। हादसे के बाद ट्राला चालक फरार है। वाहन को जप्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

You may have missed