December 26, 2024

नागदा -कानवन के बीच भीषण सड़क हादसा ,छोटी बच्ची समेत 3 लोग गंभीर घायल

WhatsApp Image 2024-05-18 at 6.39.39 PM

धार ,18 मई ( इ खबर टुडे ) शनिवार शाम करीब 5 बजे नागदा -कानवन हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया। जहा हाइवे किनारे खड़े ट्रक के पीछे आई तेज़ रफ्तार कार टकरा गई। जिसमे एक पुरुष ,महिला समेत 3 छोटी लड़किया घायल हो गई।

घनास्थल पर मौजूद लोगो से मिली जानकारी के अनुसार नागदा -कानवन मांर्ग के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक JH01AS 3863 के पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिजायर क्रमांक MP43 ZE9779 टकरा गई। जिसके के कारण कार में सवार एक पुरुष ,महिला और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। वही कार में सवार अन्य दो छोटी बच्चियों को मामूली चोट आई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट डिजायर कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों अस्पताल रैफर किया गया। वही खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है। लेकिन सामान्य रूप से घायल हुई छोटी बच्चिया घबराते हुए अपना पता रतलाम के समीप स्थित सेजावदा बता रही है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार से राहुल पिता राजेंद्र सिंह सोनगरा नाम का आधार कार्ड मिला है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds