mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Student Honor : प्रदेश की मेरिट में आए उत्कृष्ट विद्यालय के 5 छात्र-छात्राओं का जिलाधीश द्वारा सम्मान

रतलाम 02 मई(इ खबरटुडे)। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम के राज्य मेरिट एवं जिला मेरिट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 5 छात्र-छात्राओं का जिलाधीश द्वारा सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कुमारी अनुजा दीक्षित कक्षा 12वी कला संकाय प्रदेश मेरिट में द्वितीय स्थान, हर्षिता मुनिया कला संकाय जिला मेरिट प्रथम स्थान, संदीप पाटीदार कला संकाय जिला मेरिट प्रथम स्थान, संजना मोयल कला संकाय जिला मेरिट द्वितीय स्थान एवं शुभम सालवी वाणिज्य संकाय जिला मेरिट द्वितीय स्थान सम्मिलित है।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सुभाष कुमावत, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सारस्वत, सुनील कदम, एच. सी. रतनावत, श्रीमती माया मौर्या, श्रीमती स्नेहलता भदोरिया, डॉ. ललित मेहता आदि उपस्थित थे। संस्था के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलाधीश द्वारा संस्था प्राचार्य एवं स्टाफ को बधाई प्रेषित कर आगामी सत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।

Back to top button