December 24, 2024

Ratlam Election : नगरीय निकाय निर्वाचन दिवस पर अवकाश घोषित, दो मतदान केंद्र में परिवर्तन, मोबाइल एप में मिलेगी चुनाव संबंधी जानकारी

election

रतलाम,29जून(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु स्थानीय संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन में मतदान के अधिकार का उपयोग सुविधाजनक रूप से करने के लिए मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान दो चरणों में होना है। मतदान दिवस 6 जुलाई बुधवार एवं 13 जुलाई बुधवार को केवल जिले के संबंधित क्षेत्रों के लिए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ।

दो मतदान केंद्र में परिवर्तन
नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिक निगम रतलाम के दो मतदान केंद्रों को मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 16 के अंतर्गत नवीन भवनों में परिवर्तित किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिक निगम रतलाम संजीव केशव पांडेय ने बताया कि मतदान केंद्र 179 को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (रे.प./ दक्षिण) रतलाम कार्यालय एवं कर्मशाला में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 180 को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (संकेत) (उत्तर/ दक्षिण) कार्यालय में स्थापित किया गया है ।

चुनाव मोबाइल एप में मिलेगी चुनाव संबंधी जानकारी
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के लिए मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु “चुनाव” मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से चुनाव संबंधी जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि ”चुनाव” एप में मतदाता की जानकारी, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ-पत्र के सार-पत्र अनुसार उपलब्ध है। एप में महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम भी मिलेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds