Bank Holidays March 2025: मार्च में होली और ईद…4 मार्च से 31 मार्च तक इतने दिन बंद रहेगें बैंक, देखें पूरी लिस्ट
Bank Holiday in March month: मार्च महीने में सबसे बड़ा होली का त्योहार मनाया जाता है। मार्च महीना छुट्टियों के लिए भी जाना जाता है। मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे साफ है कि पूरे 31 दिन में बैंक 17 दिन ही खुलेंगे।
वहीं 12 दिन शेयर मार्केट भी बंद रहेगी। शेयर मार्केट के खुलने का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। काफी लोग तो केवल शेयर मार्केट में ट्रेड करने का ही काम करते हैं। यह लोग इंट्रा-डे करते हैं और अपना दिन में ही काम करके साढ़े तीन बजे फ्री हो जाते हैं।
इनके लिए भी मार्च महीना कम ही काम देगा। मार्च महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें पांच रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा सात दिन अलग से अवकाश रहेंगे। 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे दो बड़े त्योहार भी हैं।
देखें पूरी लिस्ट
7 मार्च (शुक्रवार): चापचर कुट - फसल कटाई के बाद मनाए जाने वाले इस पारंपरिक त्यौहार के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन और अटुकल पोंगाला - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
14 मार्च (शुक्रवार): होली (धुलंडी, डोल जात्रा) - त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
15 मार्च (शनिवार): चुनिंदा राज्यों में होली - त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु और मणिपुर जैसे राज्य इस दिन होली मनाएंगे.
22 मार्च (शनिवार): बिहार दिवस - राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र - इस इस्लामी त्यौहार के लिए जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
28 मार्च (शुक्रवार): जुमा-उल-विदा - रमजान का अंतिम शुक्रवार जम्मू और कश्मीर में बैंक अवकाश रहेगा.
31 मार्च (सोमवार): ईद-उल-फितर - मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
ऐसे में अगर आपको मार्च महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोडक़र आप बैंक जा सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने काम निपटा सकते हैं।