mainशहर-राज्य

Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, जयपुर, दिल्ली सहित पांच शहरों के लिए इस दिन शुरू होगी उड़ान

Haryana Airport: हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के एकमात्र महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल गया है। प्रदेश के लोगों का हिसार एयरपोर्ट शुरू होने का सपना जल्द ही पूरा होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से हिसार एयरपोर्ट को हरी झंडी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को देर शाम यह लाइसेंस जारी कर दिया गया है। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही देश के कई बड़े शहरों के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन

हरियाणा प्रदेश के प्रथम एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा। हरियाणा सरकार लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करेगी। सूत्रों के अनुसार रामनवमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने हेतु हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए हरियाणा आ सकते हैं।

पाठकों को बता दें कि बता दें कि ई खबर टुडे ने पहले ही बता दिया था कि हिसार एयरर्पोट जेवर एयरपोर्ट से पहले फ्लाइट शुरू होगी। इसके लिए हरियाणा सरकार योजना पर काफी समय पहले से ही काम कर रही थी।

जयपुर सहित इन शहरों के लिए होगी उड़ान शुरू

हरियाणा प्रदेश के पहले एयरपोर्ट की लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब किसी भी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उड़ान भरने वाले प्रथम विमान को हरी झंडी दिखाकर इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा सकता है। हिसार एयरपोर्ट से जयपुर सहित पांच शहरों के लिए शुरुआत में विमान उड़ान भरेंगे। जानकारी के अनुसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से विमान शुरुआत में
अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू उड़ानें भरेंगे।

Back to top button