December 24, 2024

Memorandum : मुस्लिम बहुल गांव के हिन्दू आतंकित,गांव छोडकर जाने को तैयार,ज्ञापन सौंपा (देखे लाइव विडियो)

hindu gyapan

रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के एक मुस्लिम बहुल गांव की हिन्दू आबादी,आए दिन होने वाले विवादों और मारपीट की घटनाओं से परेशान है। पुलिस भी उनकी मदद करने की बजाय उन्हे ही रासुका लगाने की धमकी देती है। इन परिस्थितियों से परेशान होकर गांव के लोग गांव छोडने को तैयार हो गए है। गाव के लोगों ने मंगलवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है।प्रशासन ने समस्या का निराकरण बातचीत से किये जाने की बात कही है।

यह चौंकाने वाला मामला जिले की रतलाम तहसील के ग्राम सुराना का है। सुराना के ग्राम वासियों का कहना है कि उनका गांव मुस्लिम बहुल है। गांव मे मुस्लिम साठ प्रतिशत है। सदियों से दोनो समुदाय आपसी भाईचारे से रहते आए है,लेकिन विगत एक दो वर्षों से कुछ कïट्टरपंथी युवा,हिन्दु युवकों के साथ आए दिन गालीगलौज औ्र मारपीट करते है। हिन्दू समुदाय के लोग जब भी इन घटनाओं की रिपोर्ट करने पुलिस के पास जाते है,तो पुलिस द्वारा क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली जाती है। गांव के एक प्रतिनिधि मण्डल ने इन विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक से भेंट की तो उनसे कहा गया कि यदि विवाद जारी रहे तो पुलिस द्वारा रासुका और मकान गिराने की कार्यवाही की जाएगी। इस बात से सभी ग्रामवासी भयभीत है और वे गांव छोडकर अन्यत्र स्थान पर जाने को तैयार है।

इन्ही मुद्दों को लेकर सुराना के ग्रामवासियों ने आज कलेक्टोरेट पंहुच कर जिलाधीश को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम अभिषेक गेहलोत को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने मांग की है कि उन्हे तीन दिन के भीतर अन्यत्र स्थान पर रहने के लिए भूमि और पट्टे दिए जाए,जिससे कि वे शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके। इस मौके पर बडी संख्या में सुराना के ग्रामवासि मौजूद थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री,गृहमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजी जा रही है। ज्ञापन पर बडी संख्या में ग्र्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर किए है।

बातचीत से सुलझाएंगे समस्या-एडीएम एमएल आर्य

सुराना के ग्र्रामवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एमएल आर्य ने मीडीयाकर्मियों से चर्चा में कहा कि सुराना की समस्या संज्ञान में आई है। सुराना में बरसों से दोनो समुदाय भाईचारे से रहते आए है। विवाद की जानकारी मिली है,तो इसके हल के लिए एक जांच दल बनाकर जांच करवाएंगे और बातचीत से समस्या का समाधान करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds