February 2, 2025

Highest Railway Bridge : दुनिया में सबसे ऊंचा पुल और सड़क,जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार,मिसाल बने इंजीनियर

highest rail bridge

श्रीनगर,15 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भारत के इंजीनियर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चुनौतीपूर्ण हालात के बीच सड़क, पुल और भवन निर्माण कर देश-दुनिया के लिए मिसाल खड़ी कर रहे हैं। जम्मू संभाग के रियासी में चिनाब दरिया पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल पूरा होने के करीब है। इस रेलवे पुल की ऊंचाई एफिल टावर से भी ज्यादा है। वहीं लद्दाख में उमलिंगला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण कर बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने दुनिया के लिए मिसाल पेश की है। 31 मार्च 2022 तक जम्मू-कश्मीर में चिनाब दरिया पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने का काम करेगा। इस पुल की दरिया के तल से 359 मीटर ऊंचाई है। जबकि एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है। पूर्वी लद्दाख में सीमा सड़क संगठन के इंजीनियरों ने चीन सीमा के करीब उमलिंगला टॉप में समुद्र तल से 19300 फुट की ऊंचाई पर सड़क का निर्माण कर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने की उपलब्धि हासिल की है। उमलिंगला टॉप लेह से 230 किलोमीटर दूर हनले के पास स्थित है। चिसुमले और डेमचोक गांवों को जोड़ने वाली 86 किलोमीटर लंबी सड़क सामरिक महत्व रखती है। यह गांव पूर्वी क्षेत्र में भारत चीन सीमा से सटा हुआ है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर 9.2 किलोमीटर लंबी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाईवे सुरंग और बनिहाल काजीगुंड में साढ़े आठ किलोमीटर लंबी हाईवे टनल बनाकर मिसाल पेश की है।राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) अब कश्मीर को लद्दाख से ऑल वैदर जोड़ने के लिए 14.2 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण कर रहा है। कश्मीर के सोनामर्ग को लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास से जोड़ने के लिए सुरंग निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है।

You may have missed