mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Day Light Theft : इधर पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश,उधर शास्त्री नगर में दिन दहाडे फिर हो गई चोरी(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,3 मई (इ खबरटुडे)। पुलिस ने बुधवार को ही दिन दहाडे सूने फ्लैट्स में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और इसी दिन फिर से अज्ञात चोरों ने शास्त्री नगर में दिन दहाडे चोरी का कारनामा कर दिखाया। अज्ञात चोर शास्त्री नगर के निर्माणाधीन प्लाट से करीब 25 हजार रु.मूल्य के सीसीटीवी कैमरे से सम्बन्धित उपकरण चुरा कर ले गए। चोरी की ये पूरी वारदात पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रेकार्ड हो गई।

शास्त्री नगर के प्लाट क्र.161 पर पत्रकार उदित अग्रवाल द्वारा भवन निर्माण प्रारंभ किया गया है। भवन निर्माण कार्य के लिए अपने प्लाट के सामने उन्होने एक अस्थाई झोपडा बनाया है,जिसमें सीसीटीवी कैमरे का पूरा सिस्टम इंस्टाल किया था। बुधवार दोपहर को 12.50 से 01.00 बजे के बीच उनका चौकीदार कुछ देर के लिए झोपडी से दूर गया था और उसी समय इस झोपडी से सीसीटीवी का सिस्टम चोरी हो गया। अज्ञात चोर उनके प्लाट से सीसीटीवी सिस्टम का एनवीआर,पीओई स्विच,वाई-फाई और केबल लगभग 25 हजार रु. की सामग्री चुरा कर ले गए।

जब श्री अग्रवाल को इस बात की जानकारी मिली,वे तुरन्त अपने प्लाट पर पंहुचे। आसपास में पूछताछ करने पर उन्हे पडोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रेकार्डिंग मिली जिसमें दो युवक मोटर साइकिल से आते हुए और झोपडी पर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे है। ये युवक झोपडी में से सीसीटीवी के उपकरण ले जाते हुए भी साफ़ नज़र आ रहे है। श्री अग्रवाल ने इस बात की सूचना तुरन्त स्टेशन रोड पुलिस थाने को दी। स्टेशन रोड पुलिस ने श्री अग्रवाल से चोरी के सम्बन्ध में लिखित शिकायत ले ली है। इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Back to top button