रतलाम

चेतना संस्था दवारा गांव घोड़ाखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से हिमोग्लोबिन परीक्षण कैंप हुआ आयोजित

तलाम,19 अगस्त(इ खबर टुडे)। चेतना संस्था की ओर से गांव घोड़ाखेड़ा में स्नेहा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के सहयोग से हिमोग्लोबिन परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया था।

जिसमें आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती ज्योत्सना आठे, एएनएम हेमलता गहलोत, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता और चेतना संस्था की टीम के सदस्य अनिलजी, अंकितजी, गोपालजी, दिव्याजी अंजूजी, सुधांशुजी और पूजा जुड़े हुए थे ।

इस कार्यक्रम में प्रजनन वय की महिलाएं जैसे गर्भवती महिलाएं, धात्रीमाता और किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई । जिसमें 135 महिलाओं ने हिमोग्लोबिन परीक्षण करवाया। हीमोग्लोबिन की जांच आरोग्यं लेबोरेटरी, रतलाम के सहयोग से किया जा रहा है|

Back to top button