राजस्थानशहर-राज्य

राजस्थान में सालासर बालाजी और खाटू श्याम तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, इस शहरों से घंटों का सफर होगा मिनटों में तय

Helicopter service Salasar Balaji and Khatu Shyam in Rajasthan: राजस्थान के दो प्रसिद्ध मंदिरों के लिए अब हेलीकॉप्टर सर्विस शरू होने वाली है। बता दे की हरियाणा सरकार राजस्थान में सालासर बालाजी और खाटू श्याम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।

अगर यह योजना कामयाब होती है तो लोगों के सफर के साथ साथ समय की भी बचत होगी।जिस सफर में बायरोड काफी समय लगता है वह अब मिनटों में तय होने जा रहा है।

उड्डयन विभाग के अधिकारियों को निर्देश
सरकार की योजना गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार से इन दो धार्मिक स्थलों तक इस सुविधा का विस्तार करने की है। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। बैठक में उन्होंने हिसार में बनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन के संबंध में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बारे में जानकारी ली।

इन शहरों से होगी से शरू होगी सेवाएं

उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया की अंबाला हवाई अड्डे और नारनौल में एयरो स्पोर्ट्स हब के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की जानकारी देते हुए गोयल ने कहा कि इससे संबंधित सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द तय किया जाना चाहिए।

सीकर में एक स्थायी हेलीपैड बनाने के लिए राजस्थान सरकार के साथ भी बातचीत की जाएगी। बैठक में विशेष सचिव नरहरि सिंह बांगर और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Back to top button