Rajasthan News: बचकर चलाएं भारी वाहन, परिवहन विभाग ने 100 करोड़ राजस्व वसूलने का लक्ष्य रखा

Rajasthan News: राजस्थान में चलने वाले भारी वाहन चालक बचकर रहें, क्योंकि सरकार ने ओवरलोड वाहनों की प्रति सख्ती करनी शुरू कर दी हैं। सरकार की तरफ से ओवरलोड वाहनों से वसूली का टारगेट निर्धारित कर दिया हैं। राजस्थान के अलवर जिले से ही सरकार की तरफ से 100 करोड़ रुपये का राजस्व वसूलने की योजना बनाई।
इसके लिए परिवहन विभाग अलवर की तरफ से इसके लिए अभियान की भी शुरुआत कर दी हैं। परिवहन विभाग की तरफ से ओवरलोड वाहनों की धड़ाधड़ चालान किए जा रहे हैं। विभाग के इस फैसले के बाद भारी वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं और माल लोड करने से पहले ही कहने लगे है कि निर्धारित लोड से ज्यादा सामान का लोड नहीं किया जाएगा।
वीरवार को भी अलवर जिले में परिवहन विभाग की तरफ से शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर नाका लगाया और वहां से निकलने वाले भारी वाहनों पर नजर रखी। जहां पर परिवहन विभाग की टीम ने भारी वाहनों की जांच की और लाखों रुपये का जुर्माना किया।
अलवर जिले के परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पवन कटारिया ने कहा कि किसी भी भारी वाहन को ओवरलोड नहीं चलने दिया जाएगा। मार्च माह में ही अलवर जिले से 100 करोड़ रुपये का राजस्व वसूलने का लक्ष्य रखा गया हैं। अभी तक विभाग की तरफ से छह लाख रुपये का राजस्व वसूला जा चुका हैं। विभाग की तरफ से संघन अभियान चलाया जा रहा हैं और जो भी वाहन ओवरलोड मिलता हैं, उसको तुरंत ही चालान किया जाता हैं।
विभाग ने उनक रुटों पर ज्यादा फोकस हैं, जिन पर भारी वाहन ज्यादा चलते हैं। ट्रक व बड़े वाहन ज्यादा कमाने के चक्कर में ओवरलोड चलते हैं। इसके कारण जहां पर हादसों का डर रहता हैं, वहीं मार्ग भी जल्द ही टूट जाता हैं। लोगों का आरोप हैं कि जयपुर रोड पर ओवरलोड वाहनों ज्यादा निकलते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती हैं।
इस आरोप पर निरीक्षक पवन कटारिया ने कहा कि विभाग की तरफ से अभियान चलाया हुआ हैं। दोनों मार्ग पर वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। विभाग के द्वारा दिल्ली और जयपुर रोड पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाए तो राजस्व इनकम बढ़ेगा।