December 24, 2024

Heavy security : शुक्रवार की नमाज से पहले हैदराबाद में भारी सुरक्षा, सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने की शांति की अपील

police

हैदराबाद,26अगस्त(इ खबर टुडे)। निलंबित भाजपा विधायक टी. राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद पर अनुचित टिप्पणियों को लेकर हैदराबाद में तनाव कायम है। शुक्रवार का दी अहम है, क्योंकि आज ही जुमे की नमाज अता की जाएगी। आशंका है कि नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग एक बार फिर हंगामा कर सकते हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शांति की अपील की है। इससे पहले गुरुवार को निलंबित विधायक राजा सिंह को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया। इस बार उनकी गिरफ्तारी दो पुराने मामलों में एहतियातन हिरासत अधिनियम के तहत की गई है।

राजा सिंह की टिप्पणियों के चलते हैदराबाद में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में उनको मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय अदालत ने उनको उसी दिन रिहा करने का आदेश दे दिया, क्योंकि गिरफ्तारी में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। मंगलहाट पुलिस थाने में राजा सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि वे आदतन भड़काऊ भाषण देते रहे हैं। इससे विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा होता है। मंगलहाट पुलिस ने 25 अगस्त को उन पर एहतियातन हिरासत अधिनियम लगाया और गिरफ्तार कर लिया। उनको हैदराबाद के चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार में रखा गया है। इससे पहले, राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है।

सीएम के बेटे पर बरसे राजा सिंह
राजा सिंह ने हैदराबाद में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति के लिए तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव और महमूद अली को जिम्मेदार ठहराया। केटी रामा राव मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। राजा सिंह ने कहा, केटी रामा राव ने उनके विरोध के बावजूद स्टैंडअप कामेडियन मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद में शो करने की अनुमति दी। इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ, क्योंकि फारूकी ने हिदू देवताओं का अपमान किया था। गिरफ्तार किए जाने से पहले राजा सिंह ने कहा कि यह एक धर्म युद्ध है। उन्हें जेल जाने से, गोलियों से या फिर मृत्यु दंड तक से कोई डर नहीं लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस असदुद्दीन ओवैसी के हाथों की कठपुतली हो गई है।

कानून-व्यवस्था खराब करने की रची जा रही साजिश : भाजपा
तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष संजय कुमार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में (तेलंगाना के) मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इससे ध्यान भटकाने के लिए सत्तारूढ़ टीआरएस और एआइएमआइएम ने राज्य में कानून-व्यवस्था का मुद्दा खड़ा करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि मुनव्वर फारूकी ने पूर्व में हिंदू देवताओं का अपमान किया था। कई राज्यों द्वारा उनके शो पर पाबंदी लगा दी गई। उन्हें कार्यक्रम पेश करने के लिए तेलंगाना क्यों आमंत्रित किया जाना चाहिए?

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds