December 24, 2024

Havoc Heavy Rain : आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश से जमकर तबाही, पानी में बहते दिखे शव, सबरीमाला मंदिर भी बंद, एक्शन में आये पीएम मोदी

mandsaur heavy rain 5

नई दिल्ली,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश से जमकर तबाही होने की खबरे आ रही है। आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 12 लोगों की मौत हो गयी है तथा कई अन्य लापता हैं। पुलिस ने बताया कि जिले के राजमपेट डिवीजन के नंदलुरु, मंडवल्ली और आकापाडु गांवों में बाढ़ के पानी में एपीएसआरटीसी की तीन बसें फंस गयीं। चेयुरु जलाशय के टूटने के कारण बाढ़ का पानी सड़कों पर भर गया था, जिसमें ये बसें डूब गईं। तमिलनाडु और केरल में भी भारी बारिश से लोगों का जीवन मुश्किल में पड़ गया है। कहीं घर गिरने से लोगों की मौत हो रही है तो सबरीमाला मंदिर भी एक दिन के लिए बंद कर दिया है। आंध्र प्रदेश के खराब हालात देखते हुए पीएम मोदी ने सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी से बात की है।

पानी में बहते शव

एक बस में सवार कुछ यात्री बाढ़ के पानी में बहते पाये गये। गुडलुरु गांव में सात शव निकाले गए, रायवरम गांव में तीन शव निकाले गए और मदनपल्ले गांव में दो शव निकाले गए। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि वे बस के यात्रियों के शव हैं या आसपास के ग्रामीणों के। दमकल कर्मियों ने अन्य दो बसों के यात्रियों को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ अन्य अब भी लापता हैं।

वाईएसआर कडप्पा जिला भारी बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है। एक आधिकारिक वज्ञिप्ति में शुक्रवार को यहां कहा गया कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को कडप्पा जिले में हवाई सर्वेक्षण करेंगे। श्री रेड्डी ने भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का नर्दिेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भारी बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आयेगी और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश व इससे पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के इसमें बह जाने की आशंका जताई गई है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बात की। हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।”

उन्होंने सभी के कुशल क्षेम व सुरक्षा की कामना की। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से राज्य में कुछ नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई। राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds