Heavy Rainfall Video : भारी बारिश,नदी बना दोबत्ती चौराहा,आवागमन रोका,आधे शहर की बिजली गुल,कई ट्रेनें प्रभावित देखिए भारी बारिश के एक्सक्लूसिव विडीयो
रतलाम,19 सितम्बर (इ खबरटुडे)। आधी रात के बाद शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई ईलाकों में हाहाकार मचा दिया। सडके नदियों में तब्दील हो गई। घरों और दुकानों में पानी भरा गया। विद्युत मण्डल परिसर के पानी में डूब जाने की वजह से आधे शहर की बिजली गुल कर दी गई।
मूसलाधार बारिश ने कई हैरतअंगेज नजारें दिखाए। दोबत्ती चौराहे से न्यूरोड पर पानी इस तरह बह रहा था,जैसे कि यह सडक़ ना होकर कोई नही हो। पानी के तेज बहाव को देखते हुए इस चौराहे से आवागमन को बन्द कर दिया। कालिका माता स्थित झाली तालाब पूरी तरह भर चुका है। इसे देखने लोगों की भीड भी उमड रही है।
न्यू रोड पर कई दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। न्यूरोड पर स्थित एक शोरुम के तलघर में रखा सारा सामान पानी में तैरता दिखाई दिया। अजंता टाकीज क्षेत्र की पुलिस लाइन के तमाम घरों में पानी घुस गया। यहां तक कि पुलिस अधिकारियों के बंगले भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। इन बंगलों में भी पानी घुसा और इस पानी को निकालने में खासी मशक्कत करना पडी।
कई स्थानों पर दीवारें टूट गई। बोहरा कब्रिस्तान के बाहर की एक दीवार भारी बारिश की वजह से टूट गई। उधर नगर निगम परिसर के पीछे बनी नगर निगम की बाउण्ड्रीवाल टूटने से नजर बाग बैैंक कालोनी के भी कई मकानों में पीछे से पानी घुस गया।
शहर के तमाम नाले उफान पर है। गुलाब चक्कर से नगर निगम जाने वाले गेट से गुजरने वाला नाला विकराल रुप में बहने लगा। नाले का पानी इस पर बनाई नई पुलिया को छूने लगा।
कलेक्टर एसपी ने लिया जलभराव का जायजा
शहर के नालों में आए उफान और कई इलाकों में हुए जलजमाव का जायजा लेने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने भी पूरे शहर का भ्रमण किया। दोनो अधिकारियों ने कोजीपुरा सैरानीपुरा इत्यादि क्षेत्रों से गुजरने वाले नाले का अवलोकन किया। इसके साथ ही दोनो अधिकारी हनुमानताल भी पंहुचे,जहां उन्होने गणपति विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा की गई मूर्ति संग्र्रहण व्यवस्था को भी देखा। इस मौके पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया भी मौजूद थे।
धोलावाड डैम के सभी गेट खोले
जबर्दस्त बारिश के चलते आखिरकार इस सीजन में पहली बार ढोलावड डैम के सभी गेट पूरी क्षमता के साथ खोल दिए गए। ढोलावड के प्रभारी एसके मिश्रा ने बताया कि तेज बारिश को देखते हुए जल संसाधन विभाग का तमाम अमला अलर्ट पर रखा गया था। सुबह छ: बजे डैम केदो गेट खोले गए थे,लेकिन बाद में बान्ध में पानी की आवक बढने के साथ डैम के सभी गेट खोल दिए गए।
रेल पटरियां पानी में डूबी,कई ट्रेने प्रभावित
भारी बारिश के चलते रेलवे स्टेशन की तमाम पटरियां पानी में डूब गई। रेलवे स्टेशन के पानी में डूब जाने की वजह से रतलाम से गुजरने वाली कई यात्रीगाडियां प्रभावित हुई है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुंबई की ओर जाने वाली तीन अप गाडियां हरिद्वार-बान्द्रा,भीलवाडा-रतलाम डेमू और नागदा-रतलाम डेमू को रतलाम या उससे पहले रोका गया। इसी तरह मुंवई की ओर से आने वाली डाउन गाडियां बान्द्रा -हरिद्वार,त्रिवेन्द्रम- निजामुद्दीन,महू- रतलाम डेमू,और बान्द्रा-कोटा गाडियां इस भारी वर्षा के कारण निर्धारित समय से देरी से चलाई जा रही है। इन सभी गाडियों को रतलाम या उससे पहले रोका गया है। महू-रतलाम डेमू को फतेहाबाद मेंजबकि बान्द्रा-कोटा ट्रेन को गोधरा में रोका गया।