December 24, 2024

Heavy Rain : कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई तेज बारिश, शहर के कई इलाके पानी में डूबे

RAIN

बेंगलुरू,05अगस्त(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं। लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया। लोगों को कही आने-जाने में के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे घरेलू सामान सड़कों पर भरे पानी में गोते लगा रहे हैं। घर के दरवाजे तक पानी भरा हुआ है। ये तस्वीरें शहर के कोरमंगला की हैं। ऑटो और स्कूटर या बाइक से सवारी करते समय भी लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

देश में कई स्थानों पर सितंबर महीना शुरू होने के बाद भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। हालत यह है कि राजस्थान, एमपी, सहित उत्तराखंड से लेकर दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु तक बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। दक्षिण भारत में वैसे तो नवंबर और दिसंबर महीने में ज्यादा बारिश होती है। लेकिन इस बार मॉनसूनी सीजन में भी खूब बारिश हो रही है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का दौर फिलहाल 6 सितंबर तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था
दो दिन पहले भारतीय मौसम विभाग ने बताया था कि देश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश और असम व मेघालय में भी गरज के साथ बिजली गिरने और तेज वर्षा की चेतावनी दी गई थी।

पहली बार पॉश इलाकों में भी भरा पानी
मराठाहल्ली के स्पाइस गार्डन इलाके में टू-व्हीलर्स पानी में तैरते नजर आए। स्पाइस गार्डन से वाइटफील्ड तक पानी भरने के चलते सड़क को बंद करना पड़ा। यह पहली बार है कि कई पॉश इलाकों में पहली बार पानी भरा है। यहां के कई रेजिडेंट्स ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मदद मांगी है।

क्लासरूम में भरा पानी, किताबें-बस्ते डूबे
शहर के कई हिस्सों में स्कूलों में पानी भर गया। बच्चों के बैग-किताबें पानी में तैरते दिखे। यहां बच्चे क्लासरूम से पानी निकलने की कोशिश करते दिखे। स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों ने किताबों समेत बाकी सामान को पानी से बाहर निकाला।

एयरपोर्ट पर भी पानी भरा
भारी बारिश का असर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी देखा गया। एयरपोर्ट के मेन गेट पर भी पानी भर गया। वाइटफील्ड मेन रोड पर BMC बस पानी में फंस गई, जिसे लोगों ने रस्सी से खींचकर निकाला। कई लोगों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा। लोगों ने कहा कि अब बेंगलुरु यूरोपीय स्तर का शहर हो गया है। यहां के इलाके वेनिस जैसे दिखाए देने लगे हैं। एक यूजर ने कहा कि इतना रेवेन्यू इकठ्‌ठा करने के बाद भी बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बदतर इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds