December 24, 2024

Heavy Rainfall : जिले भर में झमाझम बारिश,24 घण्टों में सात इंच हुई बारिश,जावरा में घरों में पानी घुसा,45 लोगो को किया रेस्क्यू (देखिए लाइव विडीयो)

javra barish

रतलाम,23 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले भर में सोमवार से शुरु हआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घण्टों में जिले में औसतन सात इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते कई पुल पुलियाएं पानी में डूब गए है,वहीं कई मार्ग बन्द हो गए है। जिले के जावरा में कई ईलाकों में बारिश का पानी घरों में घुसने के बाद वहां के लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,जावरा के हाथीखाना,नरसिंहपुरा,पाडाखाना,उदासी की बावडी इत्यादि क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सड़कें नदियों में बदल गई और घरों में पानी घुस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से होमगार्ड की दो टीमें लाइफबोट,रस्सा,जैकेट इत्यादि बचाव उपकरणों के साथ जावरा रवाना की गई थी। जावरा तहसीलदार मृगेन्द्र सिसौदिया के अनुसार,हाथीखाना,उदासी की बावडी इत्यादि क्षेत्रों के घरों में पानी घुस जाने के कारण करीब 45 लोगों को वहां से रेस्क्यू कर निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाया गया।

Bad Quality Video

इधर रतलाम में शहर के समीप करमदी की पुलिया पर पानी चढ जाने के कारण इस पुलिया पर आवागमन रोक दिया गया है। होमगार्ड जिला कमाण्डेन्ट श्रीमती रोशनी बिलवाल ने बताया कि करमदी पुलिया के दोनो ओर बैरिकेटिंग लगाकर वहां होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए है और आवागमन को रोक दिया गया है।

जिले भर में भारी बारिश के चलते कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम,तहसीलदार और जनपदों के कार्यपानल अधिकारियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए है। भारी वर्षा के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए अमले को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है।

अब तक 38 इंच बारिश

सोमवार से शुरु हुई तेज बारिश का सिलसिला अब तक जारी है। बारिश कभी धीमी और कभी तेज गिर रही है। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक जिले में पिछले चौबीस घण्टों में औसतन सात इंच बारिश दर्ज की गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 38 इंच वर्षा रेकार्ड की जा चुकी है। बारिश का यह आंकडा गत वर्ष की तुलना में ग्यारह इंच अधिक है।

विकासखण्ड वार देखा जाए तो पिछले 24 घण्टों में सबसे अधिक बारिश आलोट में दर्ज की गई। आलोट में 24 घण्टों में ग्यारह इंच से अधिक (283 मिमी) बारिश हुई। इसे मिलाकर आलोट में अब तक कुल 43 इंच बारिश हो चुकी है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 17 इंच अधिक है। इसी प्रकार जावरा मे 24 घण्टों में 9 इंच बारिश हुई। इसे मिलाकर अबतक कुल आंकडा 48 इंच पर पंहुच चुका है जो कि विछले वर्ष की तुलना में 11 इंच अधिक है। इसी प्रकार पिछले 24 घण्टों में ताल में 7 इंच,पिपलौदा में 5 इंच,बाजना में 6 इंच,रावटी में 5 इंच सैलाना में 6 इंच और रतलाम में 5 इंच बारिश हुई। जिले में अब तक औसतन कुल 38 इंच बारिश रेकार्ड की जा चुकी है,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 11 इंच अधिक है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds