December 28, 2024

उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में भीषण आग, चार झुलसे, मुख्यमंत्री ने गंभीर घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने के दिये निर्देश :देखिये वीडियो

ujani

उज्जैन,04 अप्रैल (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )।शहर के फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल में रविवार सुबह 11.30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस-प्रशासन का दल मौके पर पहुंचा। अस्पताल में भर्ती सभी 80 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। इनमें कई कोरोना संक्रमित भी थे।

झुलसे चार मरीजों को समीप के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा गया। इस दौरान अस्पताल के आइसीयू वार्ड के बेड सहित अन्य सामान जल गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।सीएम श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा है कि घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग आइसीयू वार्ड के समीप की जगह पर शार्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच कर रहे हैं, कोई और कारण भी सामने आ सकता है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। आइसीयू के दो वार्डों में भर्ती 30 मरीजों को आरडी गार्डी भेजा गया है। इसके अलावा आग में झुलसे चार मरीजों का इलाज भी जारी है। ये मरीज भी खतरे से बाहर हैं।

अस्पताल में 350 लोग थे
पाटीदार अस्पताल में जिस वक्त आग लगी, उस समय 350 लोग वहां मौजूद थे। अगर समय पर दमकलकर्मी नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 25 वाहन लगाए गए थे। इसके अलावा मरीजों को शिफ्ट करने के लिए 30 एम्बुलेंस लगा दी गई थीं। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि भविष्य में किसी अस्पताल में इस तरह की घटना न हो इसके लिए कदम उठाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बारे में कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की तथा गंभीर रूप से घायल मरीजों का उपचार शासन के खर्चे पर करवाने के निर्देश दिए ।

नगर निगम के फायर आफीसर अजयसिंह राजपूत के अनुसार उनके कंट्रोलरूम पर 12.10 बजे सूचना मिलते ही घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित फायर ब्रिगेड के मुख्यालय से चार वाहन और इतनी ही दूरी के सब स्टेशन मक्सीरोड से 1फायर ब्रिगेड वाहन को घटना स्थल के लिए तत्काल भेजा गया।एक अन्य वाहन महाकाल सब स्टेशन से भेजा गया।कुल 6 वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।शुरूआत में मात्र 4 मिनिट में पहुंचे वाहनों ने आग के फैलाव को रोका। इलेक्ट्रिक कट आफ मिलते ही काम शुरू हो गया। कुल 6 वाहनों ने आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया।

सीएमएचओ डा.महावीर खंडेलवाल के अनुसार आग की घटना के समय पाटीदार अस्पताल के आईसीयू में सभी कोरोना पाजिटिव मरीज भर्ती थे। इनमें 30 से 90 वर्ष उम्र के मरीज थे।आग में झुलसी 2 महिला मरीजों को इंदौर रैफर किया गया है।सभी 80 मरीजों की सूची देर शाम जारी की जाएगी की उन्हें कहां – कहां शिफ्ट किया गया है। मरीजों के उपचार के जो पेपर अस्पताल प्रबंधन के पास मिल रहे हैं उतने मरीजों के परिजनों को फोटो कापी के रूप में दिए जा रहे हैं।मरीजों के इलाज में कहीं कोई कमी शेष नहीं रहेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds