January 17, 2025

Khandwa : ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़त, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत

khandwa

खंडवा,17 जनवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बाइक सवारों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों और समाजजनों की भीड़ जिला अस्पताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात तीनों युवक मूंदी बाजार से खंडवा की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में जावर के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से तीनों को खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से शहर की कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी।

घटना की जानकारी जैसे ही खंडवा स्थित वाल्मीकि समाज को मिली, वे धीरे-धीरे अस्पताल पहुंचने लगे। देखते ही देखते अस्पताल में बड़ी संख्या में समाजजनों और परिवार वालों की भीड़ वहां जमा हो गई। अस्पताल पहुंचे वाल्मीकि समाज के विवेक सारसर ने बताया कि इस भीषण घटना में उनके समाज के तीन युवकों की मौत हो गई है। मृतकों में राहुल (32) पिता अर्जुन कुमार, निवासी गांधी नगर, जितेंद्र (42) पिता पूनमचंद निवासी गांधी नगर और अर्जुन (35) पिता संतोष निवासी सिघाड़ तलाई शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये तीनों युवक मजदूरी करते थे और रनगांव स्थित अपने घर आते जाते रहते थे। उनके निधन के बाद घरवालों में मातम छा गया है, समाजजनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

You may have missed