Food Poisoning: नमकीन खाने के बाद चार लोगों की तबीयत बिगड़ी, सात वर्षीय बच्चे की मौत
झाबुआ,01मई(इ खबर टुडे)। पेटलावद क्षेत्र के ग्राम बावड़ी में सोमवार की दोपहर एक ही परिवार के चार लोगो को फूड प्वाइजनिंग का मामला आया है। जिन्हे इलाज के लिए पेटलावद सिविल अस्पताल भर्ती किया गया। इलाज के दौरान एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। तीन अन्य सदस्यों का इलाज अस्पताल में जारी है। बालक की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन ने बताया कि नमकीन खाने के एक घंटे बाद सभी परिवार वालों को उल्टियां होना शुरू हो गई थी।
ग्राम बावड़ी का एक परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया। जिसमें एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे व एक महिला गंभीर अवस्था में पेटलावद सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। लूनकी बाई भाभर, विजय भाभर, सोनाली भाभर व आयुष भाभर ने अपने घर पर परिवार के साथ नमकीन खाया था।
नमकीन खाने के कुछ ही घंटे बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। जिस पर परिजनों ने सभी को गंभीर अवस्था में पेटलावद सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने सभी का उपचार किया गया। वहीं 7 वर्षीय बालक आयुष की उपचार के दौरान मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार सभी की तबीयत नमकीन खाने से फूड प्वाइजनिंग होने के कारण बिगड़ी है। हालांकि डॉक्टरों ने इसे डिहाइड्रेशन बताया है।
हालांकि पूरे मामले का खुलासा 7 वर्ष से बालक आयुष के पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा कि आखिर बालक की मौत कैसी हुई। परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है व थाने पर मामले की शिकायत लेकर पहुंचे है।