December 25, 2024

TL Meeting : स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेने में ढिलाई नहीं बरते,टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने दिए निर्देश

TL_Meeting

रतलाम 13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेने में ढिलाई नहीं बरते। शादी-विवाह बड़ी संख्या में आयोजित हो रहे हैं, विभाग अपनी टीम भेजें, सैंपल ले और जांच कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, सुश्री कृतिका भीमावद, एसडीएम अभिषेक गहलोत, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा उर्वरक उपलब्धता, मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार, प्रधानमंत्री स्वनिधि, कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति आदि योजनाओं, कार्यों की समीक्षा की। जनसुनवाई कार्यक्रम में आए आवेदनों के निराकरण की समीक्षा में कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जनपद पंचायत रतलाम, जनपद बाजना, एसडीएम सैलाना का निराकरण शून्य है जो निष्क्रियता का परिचायक है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़क के बारे में बताया गया कि वहां जितने पेड़ ठेकेदार द्वारा काटे गए उतने लगाए नहीं गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी श्री मूले को निर्देशित किया कि ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर द्वारा रतलाम ग्रामीण के सेमलिया में जल जीवन मिशन की जानकारी ली गई। नल जल योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति से एसडीएम ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे के प्रति नाराजगी व्यक्त की। ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है पूछा गया। कार्यपालन यंत्री ने कहा कि ठेकेदार द्वारा शीघ्र समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया है।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी सिद्दीक हुसैन चौधरी द्वारा बताया गया कि शासन की योजना के अंतर्गत भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन के निर्देशानुसार भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलवाएं।

कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के महाप्रबंधक तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि रावटी-नायन सड़क का निर्माण तेजी से करवाएं। सड़क की स्थिति बहुत खराब है। रतलाम शहर के शैरानीपुरा क्षेत्र की सड़क के सुधार के लिए भी नगर निगम आयुक्त को तेजी से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रतलाम में त्रिवेणी मेला आयोजन के लिए भी निगमायुक्त को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि मेले में भीड़ नियंत्रित रखी जाए, संख्या सीमित हो। बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा आगामी 15 दिसंबर से नगर सरकार आपके द्वार अभियान प्रारंभ होने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देशित किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds