January 23, 2025

कट्टरपंथियों की तकरीर सुनता था बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाला हाशमी, यूपी एटीएस ने की पूछताछ

crime

प्रयागराज,26 नवंबर (इ खबरटुडे)। इलेक्ट्रिक सिटी बस में जेहादी जिंदा है और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए कंडक्टर हरिकेश पर जानलेवा हमला करने का आरोपित बीटेक छात्र लारैब हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीर देखता, सुनता था। उसके मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि यूट्यूब पर जेहादी तकरीरें काफी सर्च की गई थीं।

शनिवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उसके घर से कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव, चिप, परिवार वालों की बैंक पासबुक सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए। इनकी जांच की जा रही है। सेल्फी वीडियो की जांच के लिए उसके मोबाइल फोन को फारेंसिक लैब भेजा गया है। परिवार के सदस्यों सहित आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) सहित दूसरी सुरक्षा इकाइयों ने उनसे घंटों पूछताछ की। लारैब ने शुक्रवार सुबह इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला कर दिया था।

बचाव करने पर साथी कंडक्टर नंदन यादव पर भी हमला किया। गर्दन व हाथ पर घातक प्रहार करते हुए जेहादी नारा लगाया था, जिससे बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई थी। बस से उतरने के बाद भागते वक्त उसने मोबाइल पर सेल्फी वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने कंडक्टर को मारने की बात कही।

इसके साथ ही दूसरे धर्म के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अपने धर्म के लोगों को उकसाया। वारदात को अंजाम देने के बाद लारैब का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं और अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटाने लगीं।

शनिवार को वाराणसी से एटीएस की टीम यहां पहुंची और हमलावर लारैब हाशमी के परिवार के सदस्यों एवं उसके साथियों सहित आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनसे लंबी पूछताछ चलेगी, जब तक कि यह साफ नहीं हो जाता कि लारैब किसी आतंकी संगठन से प्रभावित तो नहीं हैं।

डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया- आरोपित हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीर सुनता था। उसके घर से इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस टीम और सुरक्षा एजेंसियां मामले की छानबीन कर रही हैं। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।

You may have missed