December 24, 2024

Comedy Program : हल्ला-गुल्ला हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार 2 अप्रैल को,कवियों को दी जाएगी अटपटी टोपी और चटपटी उपाधियां

kavi sammelan

रतलाम, 01 अप्रैल(इ खबर टुडे)। हल्ला गुल्ला सीजन-2 के तहत हास्य कवी सम्मलेन का आयोजन रविवार 02 अप्रैल को रात्रि 8 बजे मेहंदी कुई बालाजी मंदिर उद्यान, छत्रीपुल रतलाम में किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक व सुत्रधार जुझारसिंह भाटी ने बताया कि इस आयोजन में आमंत्रित कवियों में डॉ. रवि नागइच जतारा (उ.प्र.). सुरेन्द्र सर्किट हास्यकवि , उज्जैन (वाह भाई वाह),विनोद गगरानी हास्य व्यंग्य मंदसौर, डॉ. ओम बैरागी सम रस उन्हेल, सौरभ चातक व्यंग्यकार (वाह भाई वाह फेम) उज्जैन अनुप्रिया अनु श्रृंगार सैलाना, कैलाश सोनी सार्थक हास्य धमाका, (वाह भाई वाह फेम) नागदा, और जगदीश जीवंत वीर रस देवास अपना काव्य पाठ करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि इस बहु प्रतिक्षित आयोजन में कवियों को अटपटी टोपी, चटपटी उपाधि से सम्मानित किया जावेगा । आयोजन समिति के दिनेश जैन , श्रीमती इन्दु सिन्हा, राजेश भार्गव, दिनेश बारोठ, श्रीमती वैदेही कोठारी. छत्रपालसिंह, राहुल उपाध्याय, दिनेश उन्ना आदि ने नगर की साहित्य प्रेमी जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds