January 23, 2025

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल धामनोद मे सभा लेगे

bhupendra patel

रतलाम,06 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन मे प्रदेश एवं देश के नेताओं के रतलाम जिले मे लगातार प्रवास हो रहे है।, इसी कडी मे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल कल मगलवार को रतलाम जिले मे आ रहे है।

वे रतलाम ग्रामीण विधानसभा के धामनोद नगर मे सभा को संबोधित करेगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से सभा मे अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हान् किया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल दोप.12:00 बजे धामनोद मे विशाल आमसभा को संबोधित करेगे। वे प्रातः 11‘00 बजे गांधीनगर से विशेष विमान द्वारा इंदौर आएगे। इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा 12ः00 बजे धामनोद पहुंचेगे। धामनोद मे सभा के बाद दोप. 01:00 बजे श्री पटेल मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के नारायगढ़ सभा संबोधित करने जाएगे।

You may have missed