November 15, 2024

जीएसआई की टीम पहुंची त्रिवेणी घाट पर शिप्रा नदी के धमाके की जांच करने

उज्जैन,08 मार्च(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)।त्रिवेणी घाट पर शिप्रा नदी में पिछले कुछ दिनों में हुए धमाकों की जांच करने के लिए भोपाल से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम सोमवार सुबह मौके पर पहुंच गई। टीम पानी में हुए धमाकों की जांच करने में जुटी है। टीम में जियोलॉजिस्ट, सीनियर केमिस्ट और केमिस्ट शामिल हैं। टीम ने पानी के सैंपल इकट्‌ठे किए हैं।

गौरतलब है कि शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट स्थित बने स्टॉपडैम के पास बीते दिनों में पानी से धमाके की आवाज आई थी। आग के साथ धुंआ भी निकलता दिखाई दिया था। ग्रामीणों ने धमाकों,आग और धुंए का वीडियो भी बनाया था। नदी में धमाके और धुएं की खबर मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की थी। इस भू-गर्भीय घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में जिज्ञासा बनी हुई है।

तलहटी की गाद और पानी के सैंपल लिए हैं, जांच के बाद ही निष्कर्ष निकल पाएगा।
टीम में शामिल जियोलॉजिस्ट अरुण कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तलहटी की गाद और पानी के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल्स की भोपाल स्थित अत्याधुनिक प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा।

उन्होंने बताया कि 5 मार्च को उज्जैन की पीएचई डिपार्टमेंट ने पानी के जो सैंपल लिए थे, उसकी जांच में कुछ भी अप्रत्याशित केमिकल नहीं मिला है। जीएसआई दो से तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप देगी। अरुण कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा पांच मार्च को पीएचई के सैम्पल और आज लिए गए सैंपल की जांच करेंगे।

You may have missed