आलेख-राशिफल

kisan news:अप्रैल के महीने में उगाए यह सब्जियां, एक कनाल जमीन में पैदा होगी लाखों में

kisan news:अप्रैल महीना कुछ खास होता है। खासकर स​ब्जियां उगाने के लिए। यदि आप अपनी मनपसंद स​ब्जियां उगाते हैं तो आपको यह बहुत ही लाभकारी होगा। अप्रैल महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक कई प्रकार की स​ब्जियां मौसम के अनुसार उगाई जा सकती हैं। यह स​ब्जियां स्वास्थ्य के लिए तो लाभप्रद हैं ही, साथ ही आपके जीवन में खु​शियां लाने में भी सहयोगी हैं। इसके अलावा बाजार की बजाय यह स​ब्जियां आपको तरोताजा महसूस करवाएंगी। अप्रैल महीने में आप घीया, ​भिंडी, तोरई, कद्दू की स​ब्जियां उगा सकते हैं।


​भिंडी लगाने का सही समय
​भिंडी लगाने के लिए अप्रैल का महीना सबसे बढि़या समय है। इसे अप्रैल-मई के महीने में किसी भी समय लगाया जा सकता है। इस सब्जी के तैयार होने में 50 दिन का समय लगता है। इसके बाद आप ​भिंडी की तुड़ाई कर सकते हैं और सब्जी बना सकते हैं। यदि एक एकड़ की बात करें तो इसका उत्पादन 50 ​क्विंटल तक हो सकता है। इससे आप अच्छे-खासे पैसे बना सकते हैं। प्रति एकड़ में 70 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है।


55 दिन में तैयार करें घीया
घीया या लौकी लगाने के लिए मार्च का अंतिम सप्ताह या अप्रैल का प्रथम सप्ताह सही रहता है। इस दौरान लगाई गई घीया का उत्पादन भी अच्छा रहता है और इसका भाव भी सही मिलता है। घीया 55 दिन में तैयार हो जाती है। इसके बाद आप इसे तोड़कर बाजार में बेच सकते हैं। प्रति एकड़ घीया का उत्पादन 90 ​क्विंटल तक हो सकता है। एक एकड़ में यदि सही प्रकार से काम किया जाए तो एक लाख रुपये तक की कमाई घीया बेचकर की जा सकती है।


कम समय में तैयार होने वाली तोरई
यदि हम तोरई की बात करें तो यह सबसे कम समय में तैयार होने वाली सब्जी है। इसमें 45 दिन का समय लगता है। इसके बाद इसे आप बाजार में बेच स कते हैं। एक एकड़ में 85 ​क्विंटल तक तोरई का उत्पादन किया जा सकता है। इस एक एकड़ में तोरई लगाकर आप 70 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं।


कद्दू सबसे सस्ता और अच्छा
अप्रैल महीने में कद्दू की भी सब्जी लगाई जा सकती है। इस तैयार होने में 70 दिन का समय लग जाता है। यह भी मार्च-अप्रैल के बीच में लगाई जाने वाली सब्जी है। एक एकड़ में 100 ​क्विंटल तक कद्दू का उत्पादन किया जा सकता है। इससे आपको एक लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।

Back to top button