January 4, 2025

रतलाम / आठवें दिन आईटीआई में हुए शानदार मैच, आज तीन मुकाबले हुए

Screenshot_2025-01-02-21-12-13-75_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रतलाम,02जनवरी(इ खबर टुडे)। स्व श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधव राव कॉमरेड ट्राफी का शानदार 26 वा वर्ष आई टी आई ग्राउंड में टूर्नामेंट का आज आठवां दिन का पहला मुकाबला जीआरपी और शेरानि के बीच खेला गया। जिसमें शेरानी पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया और 39 दिनों से शानदार जीत दर्ज की।

टीम ने दूसरा मुकाबला जावरा एवं रॉयल बॉयज़ के बीच खेला गया जिसमें जावरा 122 जो का लक्ष्य देखकर इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में जावरा की टीम ने 30रनों से शानदार जीत दर्ज की। दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला जावरा और शेरनी के बीच खेल जा रहा है। शेरानी की टीम ने 84 रनों का लक्ष्य दिया जावरा की टीम की शानदार शुरुआत रही और 7 ओवर में ही जीत लिया। शेरानी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश तिवारी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल जाधव, संजय जाट रहे।

दूसरे मुकाबले के मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष मनीष शर्मा और वरिष्ठ पार्षद एमआईसी सदस्य दिलीप गांधी, पार्षद एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, पार्षद एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा रहे स्पर्धा संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव पहलवान और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय स्कोर विशाल हिरवे मोहन जटा राहुल मेघवाल सोनू बटला ईश्वर सिंह राठौड़ अखिलेश राव अशफाक अली आशीष राहुल मौजूद रहे। कल का पहला स्टार 11 एवं रतलाम ग्रामीण के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। MP4स और श्री 11 के बीच तीसरा एवं अंतिम मुकाबला बाबूस रतलाम इंडियन के बीच खेला जाएगा।

You may have missed