सर्व ब्राह्मण महासभा एवम ब्रम्ह युवा शक्ति रतलाम द्वारा भव्य श्री राम रथ यात्रा 21 जनवरी को (देखिये वीडियो)
रतलाम,19 जनवरी(इ खबर टुडे)। ब्रम्ह युवा शक्ति रतलाम द्वारा 21 जनवरी को सांय 4 बजे राम मन्दिर से प्रारंभ होकर श्री हनुमान मंदिर धानमंडी चौराहे तक विशाल, भव्य श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में ब्रम्ह युवा शक्ति रतलाम के जिलाध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय, सर्व ब्राह्मण महासभा रतलाम के अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, परामर्शदाता शांतिलाल शर्मा, संयोजक ओमप्रकाश त्रिवेदी, ने जानकारी देते हुए बताया कि झांकी के रूप में भगवान श्रीराम का रथ सजाया गया है, जिसमें श्री राम, श्री परशुराम, श्री हनुमान जी की सुन्दर नयनाभिराम मूर्तियां रहेंगी।
एक झांकी में हनुमान जी की 14 फीट की विशाल मूर्ति रहेगी। झांकी के पीछे संतो की बग्घियां, होगी, आगे आगे समाज के वरिष्ठ घोड़े पर ध्वज ले कर चलेंगे। रथ के पीछे सप्त ब्रम्ह ऋषि तथा गायत्री परिवार के सदस्य, महिला मण्डल के सदस्य एक जैसी वेश भूषा में कीर्तन करते हुए चल समरोह के रूप में चलेंगे। रथ यात्रा का समापन रानी जी के मन्दिर पर स्थित श्री हनुमान मंदिर पर भव्य महा आरती के साथ संपन्न होगा । सुन्दर एवं भव्य श्रीराम रथ यात्रा त्रिवेदी आर्ट्स के संचालक श्री कुलदीप त्रिवेदी, एवम श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी की सौजन्य से किया जा रहा है।
प्रेस कांफ्रेंस में समाज के सचेतक नारायण तिवारी, मीडिया प्रभारी चैतन्य शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, नवदीप शर्मा, विनय पांडे, मनीष उपाध्याय महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता पाठक सचिव कौशल्या त्रिवेदी की उपस्थिति रही। पधारे हुए पत्रकारो का आभार चैतन्य शर्मा ने व्यक्त किया।