रक्षाबंधन पर सरकार का तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ उज्ज्वला स्कीम वाला गैस सिलेंडर
नई दिल्ली,29अगस्त(इ खबर टुडे)। रक्षा बंधन के पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी गैस उपभाक्ताओं के लिए गैस सिलिंडर का रेट 200 रुपये कम होगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना में पहले ही सिलिंडर 200 रुपये सस्ता दिया जा रहा है, ऐसे में इस योजना के हितग्राहियों को यह गैस सिलिंडर 400 रुपये सस्ता मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
इसी महीने एक अगस्त को तेल कंपनियां कमर्शियल गैस सिलिंडर के रेट 100 रुपये घटा चुकी हैं। इससे होटल सहित अन्य कमर्शियल गैस का उपयोग करने वालों को राहत मिली थी। रक्षा बंधन से पहले गैस सिलिंडर के रेट घटना सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा खुशी उन महिलाओं को है जो घर का बजट संभालती हैं। नए रेट जल्द ही लागू हो जाएंगे।
इससे पहले मार्च में हुआ था कीमतों में बदलाव
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।
जून 2020 से LPG पर नहीं मिल रही सब्सिडी
जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।
अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।