मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश में जो कर्मचारी काम करते हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। इन कर्मचारियों को एक अप्रैल से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें के अनुसार महंगाई भत्ता मिलेगा। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मोहर लग गई है। ऐसे में इन कर्मचारियों को लंबा-चौड़ा लाभ मिलेगा।


कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक की थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी। बैठक में फैसला लिया गया कि कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें के अनुसार महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। इस फैसले को एक अप्रैल से लागू करने की योजना बनाई थी। अब एक अप्रैल से यह फैसला लागू हो गया है। अब मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार ही महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे उनकी सेलरी में काफी इजाफा हो जाएगा।


नौ साल बाद भी रुके थे प्रमोशन
मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन नौ साल से रुका हुआ था। यहां पर 2016 में ही कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लग गई थी। तब से लेकर आज तक कर्मचारियों की प्रमोशन नहीं हुई थी। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटा दी है। ऐसे में अब कर्मचारियों की प्रमोशन हो सकेगी। इसको लेकर मुख्य सचिव की तरफ से सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे हजारों कर्मचारियों को लाभ होगा।


अब तक मिल रहा था छठे वेतन आयोग के अनुसार भत्ता
अब तक मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ता मिल रहा था। अभी तक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला था। अब कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर दिया है। इससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

Back to top button