main

Liquor Prices less: विदेशी शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, बोतल के रेट 3000 रूपये तक हुए कम

Foreign liquor price less: विदेशी शराब पीने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी हैं। छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब सस्ती होने वाली हैं। विदेशी शराब की बोतल 40 रूपये से लेकर 3000 रूपये कम होगी। यह निर्णय रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

सरकार ने विदेशी शराब पर लगाए गए 9.5 प्रतिशत के ‘अतिरिक्त उत्पाद शुल्क’ को खत्म कर दिया हैं। इसके कारण विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड की कीमतों में कमी आएगी। विदेशी शराब, विशेष रूप से मध्यम और उच्च श्रेणी की श्रेणियों की खुदरा कीमतों में लगभग 40 रुपये से 3,000 रुपये प्रति बोतल की कमी आएगी।

674 शराब दुकानें रहेगी चालू

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी हैं नई नीति के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष में 674 शराब दुकानें चालू रहेंगी और प्रीमियम दुकानों को आवश्यकतानुसार संचालित किया जाएगा।

देशी शराब के रेटों में नहीं आएगी कमी

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि देशी शराब की आपूर्ति व रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। देशी शराब के रेट पहले वाले रहने वाले हैं। विदेशी शराब की थोक खरीद और वितरण का प्रबंधन छत्तीसगढ़ राज्य पेय पदार्थ निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता रहेगा। शराब पर बुनियादी ढांचा विकास शुल्क अपरिवर्तित रहेगा, जबकि खुदरा विदेशी शराब पर 9.5% का ‘अतिरिक्त उत्पाद शुल्क’ अगले वित्तीय वर्ष में समाप्त कर दिया जाएगा। विदेशी शराब सस्ती करने के पीछे सरकार का तर्क है कि अन्य राज्यों से शराब की तस्करी पर अंकुश लगेगा। जब शराब की कीमतें एक समान रहेंगी, तो अवैध आयात के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं होगा। इस कदम से न केवल राज्य के राजस्व को लाभ होगा, बल्कि बाजार में स्थिरता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button