Movie prime

School Holidays : ख़ुशख़बरी! 6 दिन का रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और बैंक, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

 
School Holidays : ख़ुशख़बरी! 6 दिन का रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और बैंक, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

School Holidays/ Bank Holiday 2025 : मार्च का महीना आज से शरू हो चूका है। महीने की शरुवात से बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की मार्च महीने में बैंकों के साथ स्कूलों में भी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। इस महीने में त्यौहार जायदा होने की वजह से छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। वहीँ अगर आप को बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप आप ये लिस्ट जरूर चेक कर ले क्योंकि इस महीने बैंकों में भी काफी दिन अवकाश रहने वाला है। । जानिए मार्च 2025 में कब स्कूल बंद रहेंगे और कौन से दिन लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे।

स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां

13 मार्च: होलिका दहन – उत्तर भारत के लगभग राज्यों में स्कुल बंद रहने वाले है।
14 मार्च: होली – होली के दिन अधिकांश स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहती है। कुछ स्थानों पर 15 मार्च को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
28 मार्च: जमात-उल-विदा – रमजान के आखिरी जुम्मे के चलते बच्चों को अवकाश मिलने वाला है।
30 मार्च: गुड़ी पड़वा – दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में इस दिन को नए साल के रूप में मनाया जाता है और कई स्कूलों में छुट्टी रहती है।
31 मार्च: ईद-उल-फितर – चांद दिखने पर निर्भर करता है, लेकिन अधिकांश स्कूलों में इस दिन छुट्टी होती है।
इसके अलावा, कुछ स्कूलों और कॉलेजों में दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टियां रहने वाली है ।

बैंकों की छुट्टियां
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं शेयर बाजार की बात करें तो यह भी 12 दिन बंद रहेगा।

7 मार्च:
8 मार्च:
13 मार्च:
14 मार्च:
15 मार्च
22 मार्च
27 मार्च
28 मार्च
31 मार्च
वैसे भी हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद ही रहता है। इनमें दस शनिवार और रविवार आएंगे तो दो दिन 14 मार्च को होली तथा 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण भी शेयर बाजार बंद रहेगा।