mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

गुड मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने राम जन्म भूमि गाथा का प्रसारण किया, कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप, महापौर प्रह्लाद पटेल ने महाआरती की

रतलाम,23 जनवरी (इ खबर टुडे)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पुरे रतलाम शहर में धूम धाम से मनाया गया। लगभग शहर के हर चौराहे ,गली और मोहल्ले दीपावली पर्व की तरह सजे हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर रतलाम शहर के गुड मोर्निंग क्लब द्वारा बाजना बस स्टेण्ड पर श्री राम की झाकियों के साथ भव्य आयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर शहर के गुड मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने राम जन्म भूमि की गाथा को बड़ी LED स्क्रीन पर दिखा कर श्री राम भक्तो का और आम जनता का मन मनोनीत किया। चौराहे पर श्री राम की रंगोली, आकर्षण साज सज्जा के साथ झिलमिलाती अदभुत जाकियो का कारवा दिखाई दिया। राम जन्म भूमि की गाथा के पश्चात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप और महापौर प्रह्लाद पटेल द्वारा महाआरती की गई।

इस अवसर पर बाजना बस स्टैंड चौराहे पर हर्षोल्लास का माहौल छाया रहा। चौराहे पर जोरदार आतिशबाजी करने के साथ महाप्रसादी वितरण का कार्य किया गया। प्रभु के आगमन को लेकर हर कोई एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देता नजर आया।

Back to top button