today gold rate:एक सप्ताह में 995 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

सोने वा चांदी के रेटों में लगार बढ़ोतरी हो रही है। एक सप्ताह में ही सोने के रेटों में 995 रुपये की वृद्धि देखी गई। इस सप्ताह सोने का भाव 89 हजार 164 रुपये तक पहुंच गया है। चांदी के दामों में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है। चांदी इस सप्ताह एक लाख 892 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। चांदी एक सप्ताह में ही 3272 रुपये तक बढ़ गई। शुक्रवार को मार्केट जब बंद हुई तो सोने की कीमत 89 हजार 306 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी का भाव एक लाख 934 रुपये ऑल टाइम हाई था।
साल 2025 में अब तक सोना 13 हजार दो रुपये महंगा हो चुका है। यानी एक जनवरी से लेकर 30 मार्च तक। साल 2024 के अंतिम दिन 24 कैरेट सोने का भाव 76 हजार 162 रुपये था, जो अब बढ़कर 89 हजार 164 रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं चांदी के भाव की बात करें तो यह 86 हजार 17 रुपये था जो 14 हजार 875 रुपये बढ़कर अब एक लाख 892 रुपये हो चुका है। ऐसे में निवेशकों की बल्ले-बल्ले हुई है।
एक लाख को पार कर सकता है सोना
मार्केट की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार सोने के भाव इस साल के अंत तक एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर सकते हैं। यदि इसी प्रकार बढ़ोतरी होती रही तो यह ताज्जुब नहीं कि सोने के रेट एक लाख 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को भी पार कर सकते हैं। वहीं चांदी के भाव भी एक लाख 25 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हो सकते हैं। जब भाव अधिक चढ़ता है तो निवेशक और अधिक निवेश करते हैं। सोना व चांदी एक सुरक्षित धातु हैं, इनकी तरफ ज्यादा निवेशक आकर्षित हो रहे हैं।
हॉलमार्क खरीदना ही समझदारी
इस समय सोने के भाव बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आप लालच में आकर सस्ता सोना खरीदने के झांसे में आ सकते हैं। इसलिए हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदना चाहिए। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बीआईएस का इस पर हॉलमार्क लगा होना चाहिए। इस सोने पर छह अंकों का हॉलमार्क कोड होता है। इसे हॉलमार्ग यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं। बेहतर होगा यदि आप हॉलमार्क सोना ही खरीदते हैं तो। इसमें आपके साथ धोखा नहीं होगा।