कारोबार

today gold news:सोने की भाव में 700 रुपये की तेजी, 90 हजार 700 के पार पहुंचा

today gold news:जब से साल 2025 शुरू हुआ है, तभी से सोना लगातार अपनी हाई रेट का रिकार्ड बनाता जा रहा है। शुक्रवार को भी सोने के भाव में 700 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई। सोने का भाव 90 हजार 700 रुपये के पार पहुंच गया। इसके अलावा चांदी में भी ज्यादा उछाल रहा। चांदी के भाव 1100 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़े। शुक्रवार को चांदी के भाव एक लाख 1100 रुपये तक दर्ज किए गए।


निवेशकों का सोना की तरफ रुझान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के कारण निवेशक अब ज्यादा रुख सोने की तरफ कर रहे हैं। सोने को सुर​क्षित निवेश के रुप में माना जाता है। कॉमेक्स पर सोना वायदा बाजार 33 डॉलर की तेजी के साथ तीन हजार 70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी वायदा भी 58 सेंट बढ़कर 34.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया के केंद्रीय बैंकों ने सोने में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दी है।

इसी कारण सोने के भाव में तेजी आ रही है। इंदौर की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 83 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम रही। चांदी का सिक्का एक हजार 90 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में सोना केडबरी 90 हजार 800 रुपये तथा चांदी पाट एक लाख 1300 रुपये प्रति किलोग्राम है। रतलाम में भी सोना केडबरी 90 हजार 800 रुपये तथा चांदी एक लाख 1400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करते नजर आए।


तीन महीने में ही आसमान छूने लगे रेट
सोने की बात करें तो यह तीन महीने में रिकार्ड वृद्धि दर्ज करवा चुका है। चांदी भी इस साल 12 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा बढ़ चुकी है। सोने की कीमतों में इसी साल जनवरी से लेकर मार्च तक 11 हजार रुपये का उछाल आ चुका है। निवेशकों का सोने की तरफ भागना, इसके भाव बढ़ा रहा है। जो लोग निवेश करना चाहते हैं, उनके पास सोना जरूर मिलेगा। अब उन्होंने अपने पोर्टफोलियो बढ़ा दिया है। इसमें सोने की संख्या ज्यादा दिखाई देने लगी है।

Back to top button