कारोबार

300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी 1500 रुपये की गिरावट

पिछले काफी समय से बढ़ रही सोने की कीमतों में शुक्रवार को कुछ कमी आई है। सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 300 रुपये चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 1500 रुपये की कमी आई है। सोना इस समय 91 हजार 650 रुपये है तथा चांदी की कीमतें एक लाख दो हजार रुपये प्रति किलोग्राम हैं। सोने की कीमतें 91 हजार 950 रुपये पहुंच गई थी जबकि चांदी की कीमत एक तीन हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। सोने तथा चांदी की कीमतों में कुछ कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।


पिछले साल अगस्त महीने से ही सोने की कीमतों में उछाल शुरू हो गया था। एक दिन में सोना 500 रुपये के आसपास बढ़ रहा था। धीरे-धीरे कभी कम तो कभी ज्यादा की वृद्धि होने के कारण सोने के भाव 91 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। इसी प्रकार चांदी के भाव भी आसमान छू रहे थे। चांदी भी एक लाख तीन हजार 500 रुपये तक पहुंच गई थी। शुक्रवार को सोने के भाव में 300 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी के भाव में 1500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई।


बुधवार को आई थी तेज
बुधवार को सोने की कीमतों में काफी उछाल रहा था, लेकिन वीरवार व शुक्रवार को कुछ कमी सोने में महससू की गई। बुधवार को 700 रुपये की तेजी के साथ 91 हजार 950 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं वीरवार को सोने के रेटों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वहीं शुक्रवार को भी सोने के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर
सोने के दाम कुछ हद तक कम होने के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में साेने की कीमतों में कमी आना है। वीरवार को हाजिर सोना 14.44 डालर की गिरावट के साथ तीन हजार 33.35 डालर प्रति औंस रह गया। सुबह के समय यह 3 हजार 57.36 डालर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। अप्रैल महीने में डिलीवरी के हिसाब से सीएमएक्स सोना वायदा 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ तीन हजार 38 डालर प्रति औंस रह गया। इस महीने में सोने में अपने सबसे उच्चतम भाव तीन हजार 65 डालर के प्रति औंस को छूआ है।

Back to top button