December 24, 2024

Achievement:रतलाम जिले के लिए गौरवशाली उपलब्धि,ऋषि राज सिंह भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने

rishiraj

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। देवास जिले के ग्राम रालामंडल के मूल निवासी एवं वर्तमान रतलाम शहर में निवासरत ठाकुर महिपाल सिंह पवार के सुपुत्र कु. ऋषि राज सिंह पवार कठिन परिश्रम करके भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पर कमीशन हुए हैं उनका शपथ ग्रहण समारोह ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में कल 29 मई को संपन्न हुआ।
इन्होंने कम उम्र में ही अधिक परिश्रम कर यह उपलब्धि भारतीय सेना में स्थापित की है । ऋषि राज सिंह ने बीटेक मैकेनिकल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब से करने के पश्चात एसएसबी में मैकेनिकल में देश में टॉप 10 में रैंक हासिल कर इस पद को प्राप्त कर रतलाम जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई है।
उनके माता-पिता जिन्होंने कठिन परिश्रम कर रतलाम में स्कूल यूनिफॉर्म (मैन्युफैक्चरिंग) का व्यवसाय कर अपने पुत्र को इस स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इनका पूरा परिवार रिश्तेदार मित्र करने ऋषिराज सिंह को इस उपलब्धि से आनंदित है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds