January 27, 2025

Red Handed Trapping : बिजली का पोल खड़ा करने के लिए किसान से रिश्वत ले रहा था घिनोदा का लाइन मेन रामचंद्र ,लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा

linemen

उज्जैन,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के घिनोदा में एक किसान के खेत पर लगा बिजली का पोल ट्रेक्टर की टक्कर से गिर गया था। जब किसान ने पोल को खड़ा करने के लिए लाइन मेन से बात की तो लिने मेन ने रिश्वत की मांग की। भ्रष्ट लाइन मेन को लोकायुक्त पुलिस ने चार हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के अनुसार आवेदक पवन सगीत्रा ने 25 अक्टूबर को लोकायुक्त उज्जैन के पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को एक लिखित शिकायत की थी। जिसका सत्यापन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमें यह पाया गया कि आवेदक पवन सगीत्रा के द्वारा उसके खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था। जिसको वापस लगवाने के लिए लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड घिनोदा जिला उज्जैन द्वारा 8000 की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें चार हज़ार रु पूर्व में ही पवन द्वारा दिए जा चुके थे और बाकी के ₹चार हज़ार रु लेकर लाइन मेन रामचंद्र ने आवेदक पवन सगीत्रा को मंगलवार(आज) को घिनोदा बुलाया था।

घिनोदा चौपाटी पर पंहुच कर पवन ने जैसे ही रिश्वत के चार हज़ार रु लाइन मेन रामचंद्र धाकड़ को दिए, घात लगाकर बैठे लोकायुक्त पुलिस के दल ने उसे रंगे हाथों पकड़ा लिया । लोकायुक्त पुलिस की टीम में बसंत श्रीवास्तव डी एस पी लोकायुक्त उज्जैन आरक्षक शिवकुमार शर्मा आरक्षक विशाल रेशमिया आरक्षक संदीप कदम एवं सहायक ग्रेड 3 रमेश डाबर शामिल है। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी थी।

You may have missed